दुर्ग

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 अप्रैल। सकल जैन समाज दुर्ग एवं ओसवाल पंचायत के आह्वान पर आज प्रात: 10 बजे श्री वर्धमान जैन भवन से रैली निकाल कर शहर भ्रमण करते हुए कलेक्टर को समाज के सदस्यों ने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जैन संतों पर प्राण घातक हमला करने वाले लोगों को कठोर दंड देने का निवेदन किया।
ज्ञापन में जैन संत जब बिहार यात्रा में होते हैं। तब इन संतों के लिए पुलिस प्रोडक्शन देने का निवेदन किया गया। जैन संत हजारों किलोमीटर की यात्रा पैदल ही करते हैं। इस दौरान अनेक असामाजिक तत्व साधु साध्वियों से दुर्व्यवहार कर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली कस्बे से 7 किलोमीटर दूर एक दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक घटना सामने आई है। हनुमान मंदिर में रुके तीन जैन मुनि सुशील मुनि, बलभद्र मुनि, मुनेंद्र मनी मुनि पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। सकल जैन समाज की ओर से ज्ञापन में सुधर्म परिवार श्रमण संघ, ज्ञानगक्ष परिवार, साधुमार्गी जैन संघ, मूर्ति पूजक संघ, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, जयमल संप्रदाय तेरापंथ जैन समाज, सकल दिगंबर जैन पंचायत के साथ-साथ जैन समाज की अनेक सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं ने इस रैली में हिस्सा लेकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का निवेदन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में युवा बुजुर्ग महिला वर्ग हिस्सा लिया।
रैली में शामिल हुए अरुण वोरा
गवली पारा स्थित वर्धमान स्थानक भवन से शुरू होकर दुर्ग कलेक्टोरेट तक निकली जैन समाज की कलेक्टोरेट चलो रैली में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भी भाग लिया। पूर्व विधायक अरुण वोरा ने रैली के दौरान कहा —संत समाज पर हमला, सिर्फ एक समुदाय पर नहीं, बल्कि पूरे समाज और हमारे मूल्यों पर हमला है। सभी को एकजुट होकर इस अमानवीय कृत्य का विरोध करना होगा। यह न केवल धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल है, बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारी भी बनती है कि हर संत, हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे।