दुर्ग

वल्लभ भाई कारिया के निधन के बाद नेत्रदान
17-Apr-2025 3:03 PM
वल्लभ भाई कारिया के निधन के बाद नेत्रदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 अप्रैल।
लोगों को नेत्रदान हेतु प्रेरित करने वाले नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य जलाराम स्वीट्स के संचालक जितेंद्र कारिया ने अपने पिता वल्लभ भाई कारिया (78 वर्ष) के निधन के बाद उनके नेत्रदान  सम्पन्न कर समाज को सकारात्मक राह दिखाई एवं दो परिवारों को नई ज्योति प्रदान की। 

आर्य नगर निवासी वल्लभ भाई कारिया के निधन के पश्चात कारिया परिवार की ओर से वल्लभ भाई की पत्नी चंदा बेन, पुत्र जितेंद्र कारिया एवं सुरेंद्र कारिया, बहू फाल्गुनी कारिया, वैशाली कारिया ने स्वत: नेत्रदान का निर्णय लिया व नवदृष्टि फाउंडेशन के अपने साथियों को सूचित किया। वल्लभ भाई कारिया के निधन का  समाचार मिलते ही संस्था के राज आढ़तिया, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, राजेश पारख, विकास जायसवाल, मोहित अग्रवाल, यतीन्द्र चावड़ा, मंगल अग्रवाल, मुकेश आढ़तिया, प्रकाश आड़तिया, शैलेश कारिया उनके निवास पहुंचे व नेत्रदान हेतु व्यवस्था संभाली। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ.  उत्कर्ष बंसल व नेत्र प्रभारी विवेक कसार श्री  कारिया  के आर्य नगर निवास से कॉर्निया कलेक्ट किए। डॉ. उत्कर्ष बंसल ने कारिया परिवार को नेत्रदान हेतु साधुवाद दिया।
 


अन्य पोस्ट