दुर्ग

भारती विवि में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वेबीनार
15-Apr-2025 2:56 PM
भारती विवि में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वेबीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15अप्रैल।
भारती विश्वविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वेबीनर का आयोजन किया गया। 
उपरोक्त वेबीनर में दीर्घ कालिक रोगों से बचाव एवं प्रबंधन में पोषण की भूमिका विषय पर मुख्यवक्ता के रूप में प्रो. (डॉ.) रेनुबाला शर्मा, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश ने पोषण आहार के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जटिल रोगों के रोकथाम और उनके बेहतर प्रबंधन पर अपने बहुमूल्य निर्देश साझा किए। वक्ता के अनुसार पोषण युक्त आहार मोटापा, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल जैसे जोखिम कारकों को कम करता है। 

संतुलित आहार प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है, रक्त शर्करा को नियंत्रित करता है, हृदय और पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और मोटापे को नियंत्रित करने में मदद करता है। यह आवश्यक पोषक तत्वों की कमी को रोकता है, मानसिक स्वास्थ्य को सहारा देता है और जीवन की गुणवत्ता को सुधारता है। दीर्घकालिक स्वास्थ्य और बीमारियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए पोषण युक्त आहार नितांत आवश्यक है।


 

वेबीनर का संयोजन खाद्य एवं पोषण विभाग की विभागाध्यक्ष सपना पांडे द्वार पूजा चौरसिया के विशेष सहयोग से किया गया। विदित हो कि विश्वविद्यालय द्वारा वेबीनार श्रृंखला का आयोजन कुलपति प्रो. (डॉ.) बी. एन. तिवारी एवं प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. एन. सिंह के मार्गदर्शन में अनवरत किया जा रहा है। वेबीनार में बड़ी संख्या में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण सम्मिलित हुए।


अन्य पोस्ट