दुर्ग

स्थापना दिवस पर दौड़
14-Apr-2025 3:57 PM
स्थापना दिवस पर दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 अप्रैल। हनुमान जयंती एवं क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए 13 अप्रैल को 1600 मीटर दौड़ का आयोजन क्रीड़ा भारती दुर्ग एवं मड़ौदा एथलेटिक्स क्लब द्वारा सीआईएसएफ ग्राउंड नेवई में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधि यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 13 रिसाली निगम एवं अध्यक्षता विनोद नायर , विशिष्ट अतिथि के रूप में विशाल दीप नायर , पूनम सपहा , सुनील कुमार नायर , बी.आर. साहू ने हनुमान के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर  अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर1600 मीटर दौड़ की शुरुआत की। इस पूरे प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के अलावा राजनांदगांव जिले सहित 100 से भी ज्यादा खिलाडिय़ों एवं विभिन्न प्रकार की भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  क्रीड़ा भारती के विभाग प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि 1600 मीटर दौड़ करने का उद्देश्य युवाओं में देश-प्रेम की भावना जागृत करते हुए विभिन्न प्रकार की भर्तियों अग्निवीर, पुलिस, एएसआई एवं अन्य भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं। युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम से लेकर तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को क्रमश: 3000 रुपए, 2000 रुपए, 1000 रुपए एवं चौथे एवं पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 500-500 रुपए का नगद ईनाम एवं मेडल अतिथियों द्वारा दिया गया। वहीं छठवें से लेकर दसवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

आयोजन में शिव भंडारी दीपक पटेल टेक्निकल ऑफिशल बालकदास डहरे , सुरेश पुरसिया रहे। मड़ोदा एथलेटिक्स क्लब के समस्त खिलाड़ीगणों में नाकेश्वर साहू , नेम सिंह पोर्ते , मनीष निषाद , नेमचंद यादव , गिरीश मेश्राम, महावीर सपहा, डोमेन्द्र देवांगन, संदीप यादव, आर्यन यादव, इकरार, राहुल देशमुख एवं प्रमोद साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र दास साहू एवं आभार पूनम सपहा ने किया।

 

इस प्रकार रहे परिणाम

1600 मीटर दौड़ प्रथम द्वारकाधीश राजनांदगांव, द्वितीय जसवंत वर्मा (सभी दुर्ग से), तृतीय लोमस कुमार, चतुर्थ मनोज कुमार, पंचम समीर कुमार, छटवां चेतन कुमार, सातवां भागवत यदु, आठवां कुणाल देवांगन, नवम अमित पटेल, दसवां नीरज रहे।


अन्य पोस्ट