दुर्ग

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-अरुण वोरा
14-Apr-2025 3:56 PM
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-अरुण वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 अप्रैल। स्वतंत्रता के पूर्व वर्ष 1906 से संचालित ऐतिहासिक कन्या प्राथमिक शाला को तोडक़र पानी की टंकी बनाने का प्रस्ताव दुर्ग नगर निगम द्वारा तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा जलागार निर्माण के लिए स्कूल भवन को तोडऩे की अनुमति मांगी गई थी, जिसे शिक्षा विभाग ने अब तक मंज़ूरी नहीं दी है। इसके बावजूद निगम द्वारा इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं।

 

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन से सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे शिक्षा पर एक सुनियोजित हमला बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पहले भी 15 वर्ष सत्ता मिली थी, पर न शिक्षा की सुध ली, न ही स्कूलों की स्थिति सुधारी। उल्टा तीन हजार से अधिक स्कूलों को बंद कर दिया। अब वही भाजपा सरकार और नगर निगम दुर्ग शहर में 1906 से संचालित स्कूल को तोडक़र वहां पानी की टंकी बनाना चाहती है। क्या बच्चों की किताबों और सपनों पर पानी की टंकी रखी जाएगी?

वोरा ने बताया कि शिक्षक नगर, दुर्ग जहां यह स्कूल स्थित है वहां पहले से ही एक पुरानी पानी की टंकी स्कूल के पास स्थित है, और उसी स्थान पर नई टंकी बनाई जा सकती है।

उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि स्कूल में इस समय 100 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, और स्कूल भवन को तोडऩा उनकी शिक्षा के साथ अन्याय होगा।


अन्य पोस्ट