दुर्ग

छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन की बैठक
13-Apr-2025 4:05 PM
छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन की बैठक चंदूलाल मरकाम अध्यक्ष भिलाई जिला के नेतृत्व में दशहरा मैदान रिसाली भिलाई के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भिलाई के लगभग सभी सेक्टरों के छत्तीसगढिय़ा रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बैठक के एजेंडा 28 अप्रैल को कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह आयोजित करने की तैयारी के संदर्भ मे थी, बैठक मे सेक्टर वाइस प्रतिनिधि प्रभारी नियुक्त किया गया। आगामी 2 फरवरी 2026 में होने वाले महासम्मेलन मे एक लाख सदस्यों को लक्ष्य बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी ने ध्वनिमत से छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के आने वाले सभी कार्यक्रमों में तन मन और धन से सहयोग करने आश्वस्त किया।

 

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष गण संत कुमार केसकर, घनश्याम देवांगन, अनुरूप साहू, दुर्ग संभागाध्यक्ष (अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ) एवं जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ दुर्ग भानु प्रताप यादव, गेंद लाल वर्मा उपाध्यक्ष, जीवन सिन्हा कोषाध्यक्ष, डॉ डीपी देशमुख प्रदेश मीडिया प्रभारी, केके वर्मा, अशोक साहू, श्री बघेल, श्री मंडले, भागवत सोनी, अरुण साहू महामंत्री भिलाई जिला उपस्थित रहे।

बैठक में भिलाई में जोन वाइस जिम्मेदारी दी गइर्, जिसमें केके वर्मा, श्री मंडले अहिवारा, श्री बघेल सेक्टर भिलाई एवं अरुण साहू को जिम्मेदारी खासकर भिलाई मे होने कार्यक्रम को सफल बनाने महती जिम्मेदारी सौंपी गई।


अन्य पोस्ट