दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 अप्रैल। अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मंदिर में शनिवार को स्वयंभू हनुमान के दरबार में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। आज सुबह 7.30 बजे से स्वयंभू हनुमान का अभिषेक प्रारंभ हुआ। स्वयंभू हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया। फिर हवन और पश्चात हनुमान की आरती हुई। 12.30 बजे से महाप्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन दक्षिणेश्वर पीपल वाले हनुमान की पूजा पश्चात हुआ।
आयोजन में महापौरअलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश्वर ताम्रकार, लीना देवांगन, जीतू महोबिया पार्षद शामिल हुए और हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। इस अवसर पर श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास एवं तमेर पारा दुर्ग के भक्त गण ने नवनियुक्त महापौर और सभापति का स्वागत और सम्मान किया। महापौर अलका बाघमार ने श्री किल्ला मंदिर के प्राचीन इतिहास की जानकारी प्राप्त की और उक्त प्राचीन इतिहास के उचित संरक्षण के साथ मंदिर के सत्संग भवन में टीन शेड डोम निर्माण के बारे में भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य पुजारी अनिल ताम्रकार सपत्नीक, आनंद ताम्रकार बैठे तथा मुख्य पुजारी मयंक शर्मा थे। यह जानकारी द्रोण ताम्रकार सहसचिव श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास ने दी है।