दुर्ग

दुर्ग, 12 अप्रैल। मजदूरी का काम करने के बाद घर आकर साइकिल से तालाब में नहाने जा रहे व्यक्ति को मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार को चोटे आई और उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 381 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि कुमारी भारती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम चंदखुरी आबादी पारा पुलगांव निवासी है। उसका पति दिलीप भारती नगर निगम दुर्ग में ठेकेदारी में मजदूरी का काम करता है। 1 अप्रैल की दोपहर को 2 बजे वह काम से आकर साइकिल से नहाने के लिए चंदखुरी डोंगिया तालाब गया हुआ था। नहा कर जब वापस लौट रहा था इस दौरान आमापारा चंदखुरी सडक़ के पास मोटरसाइकिल सीजी 04 के यू 5391 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दिलीप भारती को ठोकर मार दी। इससे उसके सिर, पैर, चेहरे आदि में चोटे आई और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल दुर्ग ले जाकर भर्ती कराया।