दुर्ग

सुशासन तिहार शिविर का समापन
12-Apr-2025 7:01 PM
सुशासन तिहार शिविर का समापन

भिलाई नगर, 12 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देश एवं जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में भिलाई-चरौदा निगम द्वारा सुशासन तिहार शिविरों का आयोजन किया गया। 8  से 11 अप्रैल तक कुल 4 दिवस निगम कार्यालय के अलावा अन्य 3 स्थानों पर भी यह शिविर आयोजित किया गया।बाजार चौक भिलाई-3, बाजार चौक चरौदा बस्ती वार्ड क्रमांक-21 एवं सामुदायिक भवन सामनी वार्ड-38 में समाधान पेटी के साथ निगम के कर्मचारी सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक मौजूद रहे।

इन आवेदनों में सभी प्रकार के विषय शामिल है, जिनमें पानी, बिजली, रोड व नाली, सफाई, राशन कार्ड, पेंशन, पटटा एवं आवास आदि की मांग की गयी है। इसके साथ ही शिकायत संबंधी आवेदन भी प्राप्त हुए है। जिन पर अगले एक माह के अवधि में समाधान/निराकरण करने की नियमानुसार कार्यवाही निगम प्रशासन द्वारा की जायेगी। यह बता दे कि निगम कमिश्नर डी एस राजपूत के द्वारा प्राप्त आवेदनों को शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल में इंद्राज करने निर्देश प्रदान किये गये है। साथ ही हर संभव प्रयास कर त्वरित निराकृत हो उन प्रकरणों पर कार्यवाही करने अधिकारियों/कर्मचारियों को चेताया।


अन्य पोस्ट