दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 अप्रैल। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर अलका बाघमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें निगम के आयुक्त सुमित अग्रवाल,सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य व अधिकारियों ने विस्तार से प्रस्ताव पर चर्चा की। बैठक में विकास कार्यो सहित अन्य से जुड़े 9 एजेंडों पर चर्चा हुई।
इस बैठक में राजस्व वसूली को लेकर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 1 से लेकर 60 तक के करदाताओं द्वारा अपने चालू वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर पूर्व में जमा करने पर वर्ष 24-25 की भांति छूट की माँग, इस वर्ष 2025-26 में भी सनहाल संपत्तिकर जमा करने पर छूट अप्रैल से जून तक 6 फीसदी जुलाई से सितंबर तक 4 फीसदी अक्टूबर से दिसम्बर तक 2 फीसदी छूट को मिली स्वीकृति।
निगम के कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो चुके,नियमित सेवा में आने के पूर्व दैनिक पारिश्रमिक मस्टर रोल पर निगम में कार्यरत रहे है,दैनिक पारिश्रमिक दर पर कार्यरत अवधि की उपादान राशि निगम सावधि जमाराशि के ब्याज से भुगतान की स्वीकृति दी गई। उपादान राशि हेतु दावा आपत्ति एक सप्ताह के भीतर कर सकते है। वार्ड 7 मान होटल से हरनाबांधा रोड़ में नाला निर्माण कार्य हेतु लागत राशि रू. 41.17 लाख 15वें वित्त आयोग मद स्वीकृत। कार्य स्थल पर स्थानीय निवासियों के विरोध के कारण तथा उक्त वार्ड में अन्य उपयुक्त स्थल नहीं होने के कारण तत्कालीन वार्ड पार्षद द्वारा उक्त कार्य की राशि का उपयोग किसी अन्य उपयुक्त कार्य हेतु किये जाने की अनुशंसा, वार्ड 10 गजानन मंदिर से सदभावना चौक होते हुए साई मंदिर से शंकर नाला तक नाला निर्माण,नया बस स्टेंट स्थित रेन बसेरा संचालन हेतु निगम द्वारा प्राप्त निविदा को एमआईसी प्रभारी द्वारा भौतिक सत्यापन के पश्चयात निर्णय लिया जाएगा।
जलकार्य विभाग द्वारा पेयजल शुद्धिकरण हेतु 11,24,42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में 500 मैट्रिक टन का एलम खरीदने हेतु अनुमानित राशि स्वीकृति दी गई।
इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी देव नारायण चंद्रकार,नरेंद्र बंजारे,चंद्रशेखर चन्द्राकर,लीना दिनेश देवांगन,काशीराम कोसरे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नीलेश अग्रवाल,मनीष साहू,शशि साहू,शिव नायक,लीलाधर पाल,हर्षिका सभव जैन,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी,दिनेश नेताम, वीपी मिश्रा,आरके जैन,सहायक अभियंता गिरीश दिवान,संजय ठाकुर, राजेन्द्र ढाबाले,मोहित मरकाम,सचिव रेवाराम मनु,लेखा अधिकारी रमाकांत शर्मा, बाजार अधिकारी भूपेंद्र गोईर, प्रभारी जनसंपर्क सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहे।