दुर्ग
संत विक्तु बाबा का 15 को जन्मोत्सव, जुटेंगे अनुयायी
11-Apr-2025 3:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 11 अप्रैल। महान तपस्वी योगीराज श्री संत विक्तु बाबा (बेड़ी वाले) जिला नागपुर (महाराष्ट्र) का जन्मोत्सव 15 अप्रैल को जागृति चौक शंकरनगर दुर्ग में पूूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आयोजन का यह 45वां वर्ष है। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे परित्राण पाठ, दोपहर 1.30 बजे पूजा-अर्चना और दोपहर 2 बजे से भंडारा का आयोजन किया गया है। भंडारा शाम 5 बजे तक चलेगा। आयोजन समिति द्वारा अनुयायियों से जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है। आयोजन की तैयारी में समिति के संयोजक आरके बोरकर, मुकेश गजभिए, भगवान दास जामुलकर, मनोहर पदवाद, बालकदास डोंगरे, आशीष मेश्राम व अन्य सदस्य जुटे हुए है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे