दुर्ग

दुर्ग, 11 अप्रैल। दो सूने आवास का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों ही मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। घर में ताला लगाकर शादी में राजनांदगांव जाना एक प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर एवं अलमारी का ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व रकम की चोरी कर ली।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी घनश्याम मेश्राम चंद्र नगर उमरपोटी निवासी है और वह बीएसपी से सेवानिवृत है। 8 अप्रैल को अपने घर में ताला बंद कर राजनांदगांव शादी में गया हुआ था। 9 अप्रैल की रात को वापस आया तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी का ताला तोडक़र कर आरोपी ने सोने का टॉप्स तीन जोड़ी, सोने का लटकन एक जोड़ी, चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी की बिछिया दो जोड़ी, चांदी के दो सिक्के, एक डीवीआर, एवं 15 सौ रुपए नगद की चोरी कर लिया। इसी तरह उनके पड़ोस में ही रहने वाले सुशील पाठक के घर में भी चोरी हुई है। सुशील पाठक ने भी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह भी घर में ताला लगाकर परिवार के साथ गरियाबंद गया हुआ था। घर में कामवाली बाई सफाई के लिए आती रहती थी। 9 अप्रैल की रात को पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है, आकर देख लीजिए।
जब प्रार्थी आकर देखा तो घर का एवं अलमारी का ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर में रखे चांदी की राधा कृष्ण की मूर्ति लगभग 200 ग्राम वजन की, 600 ग्राम वजन के बर्तन, एक डीवीआर एवं अलमारी में रखे 7000 रुपए की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी।