दुर्ग

कर्मा जयंती महोत्सव-सम्मान समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम साव
11-Apr-2025 2:51 PM
कर्मा जयंती महोत्सव-सम्मान समारोह  में शामिल हुए डिप्टी सीएम साव

धमधा में साहू समाज भवन के लिए 25 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 अप्रैल। जिले के धमधा तहसील के अंतर्गत ग्राम धौराभाठा में कर्मा जयंती  महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तहसील साहू संघ धमधा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभी को भक्त माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि साहू समाज की विशेषता मेहनत की कमाई और ईमानदारी है। इसी के बल पर आज समाज आगे बढ़ रहा है। आज साहू समाज अपने मेहनत ईमानदारी से समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि साहू कुल के बेटा देश का नेतृत्व कर रहा है। जिसके नेतृत्व में देश मे गांव, गरीब और किसान के विकास के साथ हर क्षेत्र गौरान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि साहू समाज सभी समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समाज के पदाधिकारियों की मांग पर तहसील मुख्यालय धमधा में साहू समाज भवन के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा की। समारोह को पूर्व गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, विधायक बेमेतरा दीपेश साहू, प्रदेश तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, हस्त शिल्प कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक साहू और साहू समाज दुर्ग के जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर ग्राम के पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट