दुर्ग

मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी निर्भया कांड से कम नहीं-बैज
11-Apr-2025 2:18 PM
मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी निर्भया कांड से कम नहीं-बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कहा- प्रदेश में सुशासन या गुंडाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अप्रैल।
मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी निर्भया कांड से कम नहीं है। वहीं इस घटना में पीडि़त परिवार की एक अन्य बच्ची, दादा व बुआ दादी के साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्वक मारपीट की है। बच्ची को इतना डराया गया है कि बच्ची एवं पूरा परिवार सदमे में है। उक्त घटना की हम निंदा करते हैं। यह बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना से पीडि़त परिवार के परिजनों से मुलाकात उपरांत पत्रकारों चर्चा करते हुए व्यक्त की।

उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदेश में सुशासन या गुंडाराज है। घटना कहां हुई, लाश कार में कैसे पहुंची? श्री बैज ने कहा कि परिजनों से लंबी चर्चा हुई, उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है। न्याय चाहिए। परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि घटना में एक व्यक्ति नहीं है, और भी है जो सामने आना चाहिए। पूरे मामले की सीबीआई जांच हो। जिस बच्ची की मौत हुई है, उसके बाडी व प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से क्षति पहुंचाई गई है।

घर वालों का कहना है एसिड से भी जला दिया गया है। परिजनों ने आरोप लगाते बताया कि घटना के बाद घर की एक अन्य छोटी बच्ची को भी पुलिस ढाई बजे रात उठाकर ले गई, उनको एवं उनके दादा तथा बुआ दादी से बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोहारीडीह, बलरामपुर, धमतरी में पुलिस लॉकअप में मौत हो गई थी, यही सीन यहां भी दोहराने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच करें, उन्हें कौन रोका है, मगर क्या पुलिस न्यायालय बन गई। क्या इंसानियत खत्म हो गई है। इस सरकार में बच्ची एवं महिला सुरक्षित नहीं लोग भगवान भरोसे है।
श्री बैज ने कहा कि इस जिले का प्रभारी मंत्री, गृहमंत्री विजय शर्मा है। क्या उनकी भी जिम्मेदारी नहीं है। यदि कानून व्यवस्था नहीं संभल रहा है तो नैतिकता है तो गृहमंत्री इस्तीफा देकर विभाग छोड़ दे। 

उन्होंने कहा कि घटना के बाद आक्रेशित भीड़ को मोहरा बनाकर एक व्यक्ति का पैर तोड़ दिया गया है। पैर टूटते तक उन्हें किसने मारा, जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें जल्दबाजी न कर घटना को गंभीरता से ले। लोहारीडीह में 64 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी बाद में चूक मानते हुए 29 लोगों को छोड़ दिया गया। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार को न्याय दिलाने लड़ाई लड़ेगी। घटना की सीबीआई जांच हो। 

 

 

इस दौरान राज्य सभा सांसद फूलो देवी नेताम, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक अरुण वोरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, गया पटेल, आर एन वर्मा, राजेन्द्र साहू, अय्यूब खान, दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे। 

श्री बैज ने कहा कि भाजपा पंद्रह साल तक शराब बंदी की बात करती रही, कांग्रेस की सरकार बनने पर शराब बंदी की ओर बढ़ते हुए 50 से अधिक दुकाने बंद कराई, मगर भाजपा सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में बंद आहता खुल गए  इस सरकार ने 67 नई स्कूल नहीं खोली, मगर प्रदेश में 67 नई शराब दुकाने खोल दी। मध्यप्रदेश से नकली शराब आने लगे, अंग्रेजी में देशी एवं देशी शराब दुकानों में अंग्रेजी बिकने लगी। इस तरह प्रदेश में सौ से अधिक शराब दुकान चल रही है।


अन्य पोस्ट