दुर्ग

अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन में शामिल हुए अरुण वोरा
10-Apr-2025 3:27 PM
अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन  में शामिल हुए अरुण वोरा

कहा -यह अधिवेशन नहीं, एक नए संघर्ष की शुरुआत है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 10 अप्रैल। दुर्ग के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा अहमदाबाद में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए। न्यायपथ: संकल्प, समर्पण और संघर्ष थीम पर आधारित इस अधिवेशन में देशभर से 1700 से अधिक चुने हुए व मनोनीत सदस्य, सांसद, मंत्री और कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह अधिवेशन ऐतिहासिक इसलिए भी है, क्योंकि इसे महात्मा गांधी की कांग्रेस अध्यक्षता के 100 वर्ष और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी कर्मभूमि पर आयोजित किया गया है। अधिवेशन का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती और देश के समसामयिक मुद्दों पर रणनीति बनाना है।

वोरा ने अधिवेशन के पहले दिन मीडिया से चर्चा करते हुए कहा आज़ादी के दौर से लेकर आज तक, जब-जब कांग्रेस ने अधिवेशन किया है, देश को एक नई दिशा, नई ऊर्जा और एक नई उम्मीद मिली है। आज देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है—किसान भूखा है, युवा बेरोजग़ार हैं, महंगाई चरम पर है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और भ्रष्टाचार बेतहाशा फैल रहा है।

 

उन्होंने आगे कहा ऐसे समय में यह अधिवेशन सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि एक जनसंघर्ष की शुरुआत है। कांग्रेस का यह अधिवेशन हम सभी को एकजुट होकर इन चुनौतियों से लडऩे की ताकत देता है।  ‘संकल्प, समर्पण और संघर्ष ’ के न्यायपथ पर कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है।

 गौरतलब है कि यह स्वतंत्रता के बाद गुजरात में कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट