दुर्ग

नगदी व मोबाइल चोरी, नाबालिग पकड़ाया
10-Apr-2025 2:53 PM
नगदी व मोबाइल चोरी, नाबालिग पकड़ाया

दुर्ग, 10 अप्रैल। कमरे में रखी आलमारी का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपी ने 50 हजार रुपए एवं पीडि़ता के 20 हजार रुपए के मोबाइल की चोरी कर ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा है। उसके पास से 48,200 रुपए एवं मोबाइल जब्त किया गया। पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था।  पुलिस ने बताया कि मठपारा चंडी चौक की पढ़ाई कर रही है। चंडी मंदिर के सामने फूलमाला की उसकी दुकान है, वहीं घर भी बना हुआ वह अपने घर के मेन डोर को बंद करने के बाद कमरे में सो गई थी। रात को उसने फूल माला के विक्रय से प्राप्त राशि 50000 रुपए को कमरे की आलमारी में रख दिया था, वहीं बिस्तर पर अपना आईफोन भी रखी थी।  8 अप्रैल की सुबह सोकर उठी तो देखा उसका मोबाइल नहीं था। इस पर उसने अपनी बहन से कहा कि मोबाइल पर कॉल करो, जब कॉल किया गया, तब मोबाइल बंद बताया।

 

जब पीडि़ता ने कमरे को चेक किया तो आलमारी के अंदर रखे 50 हजार रुपए भी गायब थे।


अन्य पोस्ट