दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अप्रैल। मोहन नगर थाना अंतर्गत कातुल बोर्ड में मंगलवार की सुबह 19 वर्षीय मूक बधिर युवती के साथ मुंह बोले चाचा ने रेप करने का प्रयास किया। किसी तरह स्वयं को बचाते हुए युवती भागकर बाहर निकली और मोहल्ले वालों को जानकारी दी। मौके पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि कातुलबोर्ड निवासी 19 वर्षीय युवती मूकबधिर है। सुबह वह घर में सो रही थी। इसी दौरान उसके पिता का दोस्त आरोपी तामेश्वर यादव जिसका अक्सर घर आना जाना रहता है वह पहुंचा। इस दौरान घर में कोई नहीं था और युवती सो रही थी। यह देखकर आरोपी की नियत खराब हो गई और उसने जबरन युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर युवती बाहर भागी और पड़ोसियों को जानकारी दी थी।