दुर्ग

जमीन खरीदी, धोखाधड़ी, अपराध दर्ज
09-Apr-2025 4:11 PM
जमीन खरीदी, धोखाधड़ी, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 अप्रैल। कंपनी के संचालक विशाल केजरीवाल ने मेसर्स हेम होल्डिंग्स एवं ट्रेडिंग लिमिटेड तथा सिम्पलेक्स कास्टिंग लिमिटेड की डायरेक्टर संगीता केतन शाह के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है। प्रार्थी द्वारा आवेदन देने के बाद  पुलगांव पुलिस  ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपिया ने जमीन खरीदी के एक सौदे में एक करोड़ रुपए की राशि प्राप्त कर लेने के बाद भी बयनामा निष्पादित नहीं किया था।

पुलगांव पुलिस ने बताया कि विशाल केजरीवाल विशाल प्राइवेट लिमिटेड नेहरू नगर का डायरेक्टर है। उसके द्वारा सिम्पलेक्स कास्टिंग लिमिटेड की डायरेक्टर के नाम पर दर्ज भूमि को खरीदने का सौदा इकरारनामा 24 जून 2022 को एक करोड रुपए में किया गया था। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी  द्वारा 21 जून  एवं 22 जून 2022 को 50 -50 लाख रुपए में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किए गए थे।

 

संगीता केतन शाह ने 24 जून 2022 को प्रार्थी के पक्ष में आम मुख्तार नामा लिखा था इस इकरानामा के अनुसार भूमि का पंजीयन सीमांकन पश्चात प्रार्थी के नाम पर होना तय  हुआ था। इकरारनामा में इकरारशुदा जमीन के पश्चिम में रोड रास्ता होना बताया गया परंतु मौके पर जमीन के पश्चिम में रोड रास्ता नहीं होना पाया गया था, जिसके कारण इकरार शुदा जमीन का पंजीकृत बयनामा निष्पादित नहीं हुआ है। प्रार्थी ने संगीता शाह से इकरार शुदा भूमि में रोड रास्ता की व्यवस्था करने का कई बार निवेदन किया परंतु उसने रास्ते का कोई इंतजाम नहीं कर उसे गुमराह किया।

विशाल केजरीवाल ने 16 जनवरी को संगीता शाह से व्यक्तिगत संपर्क कर इकरारशुदा जमीन के पश्चिमी भाग पर रोड रास्ता की व्यवस्था करने के संबंध में निवेदन किया जिस पर उसे घर या कार्यालय में आने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया तथा भविष्य में इकरारशुदा जमीन के बयनामा निष्पादित करने के संबंध में संपर्क करने पर राजनीतिक पहुंच एवं उच्च अधिकारियों से संपर्क होने के आधार पर झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई।


अन्य पोस्ट