दुर्ग

दुर्ग, 9 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगने का झांसा देकर प्रार्थी के साथ आरोपियों ने 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। फरार आरोपियों को उतई पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उतई थाना के उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा ने बताया कि प्रार्थी रूप कुमार यादव 55 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 मिलपारा उतई की बेटी को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगने का झांसा देकर आरोपी नवीन सिंह शेखावत उर्फ मोनू निवासी बिजली ऑफिस के पास बोरसी कॉलोनी तथा विकास सिंह शेखावत उर्फ सोनू निवासी बिजली ऑफिस के पास बोरसी ने 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए थे। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी 8 अप्रैल को अपने घर आए हुए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।