दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अप्रैल। भगवान महावीर का 2624वां जन्म महोत्सव अनेक कार्यक्रमों के साथ गंजमंडी प्रांगण में उल्लास के वातावरण में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दिगंबर जैन समाज के सभी वर्ग के सदस्यों के साथ मिलकर लगातार एक माह की मेहनत के पश्चात कल रात्रि 8.30 बजे गंज मंडी प्रांगण में बहु प्रतिक्षित नाटिका वीतरागी महाभारत का मंचन किया गया। इस नाटिका को देखने के लिए दिगंबर समाज के साथ-साथ सकल जैन समाज की उपस्थित देखने लायक थी। भुरीबाई जैन दिगम्बर पाठशाला के बैनर तले आयोजित वीतरागी महाभारत के हर पात्रों का प्रदर्शन तारीफे काबिल था। अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव, युधिष्ठिर, श्रीकृष्ण, शकुनी, कुंती और द्रौपदी के पात्रों के अभिनय को उपस्थित जनसमुदाय में बेहद सराहा।
लगातार एक माह की मेहनत के बाद वीतरागी महाभारत के पात्र जैन समाज में उभरकर सामने आए जिसका एकमात्र सशक्त शक्ति के रुप में स्नेहिल बिट्टू बाकलीवाल की मेहनत रंग लाई। इस आयोजन को जीवंत रूप देने के लिए डॉ. अजय जगत, रोहित श्रीवास्तव, तन्मय शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुति देने वाले पत्रों का मेकअप एवं ड्रेस सजा इस आयोजन का प्रमुख केंद्र रहा। शुभम जैन, पल्लवी बाकलीवाल, नीलिमा बाकलीवाल की मेहनत के बल पर वीतरागी महाभारत जन समुदाय के बीच प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम की एक खास बात यह रही वितरागी महाभारत के निर्देशक रोहित श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ी फिल्मों में मुख्य पात्र का रोल छोडक़र उन्होंने जैन समाज के साथ जुडक़र अपनी सेवा दी और इस नाटक को शानदार प्रस्तुति से भव्य रूप प्रदान किया।