दुर्ग

दुर्ग, 8 अप्रैल। वैशाली नगर थाना अंतर्गत मंदिर में बैनर लगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। प्रकरण में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से हाथपाई करने का आरोप लगा। पुलिस ने दोनों ओर काउंटर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें एक पक्ष ने विधायक प्रतिनिधि निरंजन बिसाई के खिलाफ भी अपराध अपराध दर्ज कराया है। नेहरूनगर अटल आवास वार्ड 4 निवासी सिम्हाद्री बिसाई (48वर्ष) ने शिकायत पर निरंजन बिसाई एवं जुटिष्टी बिसाई उर्फ राजू समेत अन्य के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे मंदिर समिति द्वारा जवाहर नगर में श्री सिंधु पटरानी मंदिर में प्रसाद वितरण किया जा रहा था। मंदिर में बैनर लगाने को निरंजन बिसाई, एवं जुटिष्टी बिसाई उर्फ राजू ने अपने साथियों के संग मिलकर मारपीट की। हरि दलाई के बाए गर्दन तथा बाए गला के पास चोट आई। प्रकरण में दूसरे पक्ष के केम्प-1 स्टील नगर निवासी जुटिष्टी बिसाई उर्फ राजू (37वर्ष) की रिपोर्ट पर सिम्हाद्री बिसाई , निरंजन दलाई, जगबन्धु साहू , निरंजन साहू के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि श्री सिंधु पटरानी मदिर में समाज की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम रखा गया, जहां रक्तदान कर अपने घर जा रहा था। उस दौरान सिम्हाद्री बिसाई उसके और उसके एक साल के बच्चे दिवांश के साथ हाथापाई की। इसके उसके साथियों ने कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किया।