दुर्ग

ज्योत जवारा विसर्जन में शामिल हुए विधायक गजेन्द्र
07-Apr-2025 3:43 PM
ज्योत जवारा विसर्जन में शामिल हुए विधायक गजेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 अप्रैल। चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन ज्योत जवारा का विसर्जन किया गया। नयापारा शीतला मंदिर से निकले जवारा विसर्जन में विधायक गजेन्द्र यादव शामिल हुए।

सेवा जसगीत की धुन पर नाचते-गाते बाजे की थाप पर झूमते भक्तों ने श्रद्धा के साथ ज्योत जवारा विसर्जन किए।

नौ दिनों तक मां जगदम्बे की उपासना के बाद ज्योत जवारा विसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसमें विधायक गजेन्द्र यादव विसर्जन में पहुंचे।

 

चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर विधायक गजेन्द्र यादव ने निज निवास में नौ कन्याओं का विधिवत पूजन कर कन्या भोज का आयोजन कराया। बालरूप में माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त जनमानस के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

 कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर कन्याओ का आरती लेकर चंदन तिलक लगाए और भोजन प्रसादी हेतु आमंत्रित किये। भोजन पश्चात सभी कन्याओं को उपहार के रूप चूड़ी, बिंदिया सहित श्रृंगार का सामान भेंट कर सभी के सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिए।


अन्य पोस्ट