दुर्ग

ट्विंकल का नवोदय विद्यालय में चयन
07-Apr-2025 3:12 PM
ट्विंकल का नवोदय विद्यालय में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 7 अप्रैल। शासकीय प्राथमिक शाला डुमरडीह की छात्रा ट्विंकल लहरे पिता स्व. तिलक राम लहरे व माता शीतल देवी लहरे का कक्षा छठवीं के लिए नवोदय विद्यालय बुराई दुर्ग में चयन हुआ।

चयन होने पर ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच धर्मेंद्र बंजारे शाला के प्रधान पाठक दुलारी चंद्राकर व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देव कुमारी यादव ने ट्विंकल को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया वह हार पहनकर बधाई दी,

 

 साथ ही इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक गण राजेश्वरी देशमुख ,शारदा खेवर, तेजेश्वरी साहू ,साजिद खान ,विद्या सिंह ,शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष कुंदन बंजारे ,अंजलि चंदेल, नंदिनी वर्मा, हितेश वर्मा इन सभी ने टिविंकल को बधाई देकर  उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर कुंदन बंजारे ने सभी बच्चों को चॉकलेट देकर मुंह मीठा करवाया और सभी बच्चों को कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करने की सलाह दी


अन्य पोस्ट