दुर्ग

दुर्ग, 7 अप्रैल। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत रविवार की सुबह उमदा-पथर्रा मार्ग पर खेत में अधजली लाश मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजली लाश को पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश धु्रव ने बताया कि आज सुबह 7 बजे सूचना मिली। उमदा-पथर्रा मार्ग पर खेत में रोज की तरह घर से निकलने वाले कामकाजी ग्रामीणों ने सबसे पहले लाश को देखा और भिलाई-3 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छावनी सीएसपी हरीश पाटिल, फारेंसिक एक्सपर्ट मोहन पटेल व टीआई महेश ध्रुव दल-बल के साथ पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जांच में मृतक की उम्र 25 से 26 वर्ष होने का अनुमान है।
उसके सिर पर दो से तीन जगह पर सांघातिक चोट के निशान मिले है। इसी के आधार पर पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।