दुर्ग

राज्य स्तर मिनी सब जूनियर फिडे रेटिंग शतरंज चयन स्पर्धा के लिए बैठक
06-Apr-2025 3:22 PM
राज्य स्तर मिनी सब जूनियर फिडे रेटिंग शतरंज चयन स्पर्धा के लिए बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ में शतरंज के लिए बेहतरीन वातावरण एवं खिलाडिय़ों के लिए  सर्वसुविधायुक्त आयोजन हो इसी उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी सब जूनियर फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप के भव्य आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा में बैठक रखा गया। जिसमें एकेडमिक वल्र्ड स्कूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत राजोरिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव ईश्वर सिंह राजपूत, फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन उपस्थित थे ।

विनीत राजोरिया द्वारा बैठक पश्चात टूर्नामेंट स्थल  का मुआयना/निरीक्षण/कराया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट हाल, खिलाडिय़ों के रुकने की व्यवस्था, पैरेंट्स की बैठने की व्यस्था सहित अन्य व्यवस्था की जानकारी दी गई। 

विदित हो कि छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध एवं टॉप स्कूलों में एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा का नाम शामिल है।  मुआयना पश्चात तमाम सुविधाओं को उच्च स्तर का एवं सर्व सुविधायुक्त पाया गया। राष्ट्रीय स्तर की तमाम सुविधा इस स्थल पर खिलाडिय़ों को मिलेगी। खिलाडिय़ों के लिए एसी हाल, ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था, लंच, डिनर एवं नाश्ते की शानदार व्यवस्था,हरे भरे गार्डन युक्त स्कूल के इस विशाल  कैंपस में एक ही छत के नीचे तमाम सुविधा उपलब्ध है, जो कि शतरंज के लिए उपयुक्त  वातावरण है। 


 

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से  15 से 19 मई तक अंडर 7, 9,11 एवं अंडर 13 राज्य मिनी सब जूनियर फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का  आयोजन जो कि मिनी सब जूनियर खिलाडिय़ों के लिए सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ में पहली बार अंडर 13 चैंपियनशिप को फिडे द्वारा अंतराष्ट्रीय मान्यता प्रदान  की गई है, जिससे खिलाड़ी अपनी रेटिंग में इजाफा कर सकते हैं। वहीं नए खिलाडियों को अपनी रेटिंग खोलने का भी अवसर मिलेगा।


अन्य पोस्ट