दुर्ग

दुर्ग, 5 अप्रैल। आइडिया कंपनी का सिम बेचने वाले आरोपी ने बेईमानी पूर्वक प्रार्थी के नाम पर ली गई सिम को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया की प्रार्थी हीरा सिंह ठाकुर निवासी ग्राम कोटनी से इंदिरा गांधी मूर्ति के पास इंदिरा मार्केट में आइडिया का सिम बेचने वाले आरोपी विक्की द्वारा प्रार्थी के नाम से सिम जारी कर धोखाधड़ी किया है। वर्ष 2018 अप्रैल माह में इंदिरा मार्केट में एक आइडिया सिम बेचने के लिए व्यक्ति आया था जिसने अपना नाम विक्की देवांगन बताया था। उसे आधार कार्ड देकर आइडिया कंपनी का सिम 50 रुपए में खरीदा गया था। इस सिम को वर्तमान में प्रार्थी चला रहा है। सिम लेते समय आरोपी ने दो बार लाइव फोटो बायोमेट्रिक थम लिया था। उसके आधार कार्ड पर उसके नाम से एक सिम और जारी हुआ है जिसे प्रार्थी ने नहीं खरीदा था।
सिम बेचने वाले विक्की देवांगन ने सिम खरीदते समय प्रक्रिया पूरा नहीं हुआ है, यह कहकर उसने दो बार लाइव फोटो और बायोमेट्रिक थम लेकर उसके साथ छल कपट किया था।