दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 अप्रैल। थाना मोहन नगर पुलिस एवं एसीसीयु दुर्ग की संयुक्त टीम ने बैंक खातों में ठगी के पैसों का हेरफेर करने वाले 35 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस प्रकरण में फरार आरोपी रोहित कुमार बागड़ी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन के मार्गदर्शन में थाना मोहन नगर के थाना प्रभारी शिव चंद्रा के नेतृत्व में ऑनलाइन के माध्यम से लोगों से ठगी करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
इसी क्रम में थाना मोहन नगर क्षेत्र के कर्नाटक बैंक शाखा स्टेशन रोड दुर्ग म्यूल अकाउंट खाता धारकों का अवलोकन पर पाया गया था कि कर्नाटक बैंक शाखा के कुल 111 खाता धारकों के अकाउंट में देश के अलग-अलग राज्यों में हुए अनेक लोगों से साइबर फ्रॉड का कुल रकम 86,33,247 रुपए 111 खातों में प्राप्त किया गया है। संदिग्ध कुल 111 बैंक खातों का उपयोग ऑनलाइन ठगी के रकम प्राप्त करने में प्रयोग होने एवं अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। कई खाते जिसमे साइबर फ्रॉड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए हैं उक्त खाताधारकों द्वारा अपराधिक षड्यंत्र कर साइबर फ्रॉड करते हुए अवैध धन अर्जित करना पाए जाने से कुल 111 कर्नाटक बैंक न्यूज़ खाता धारों को के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
कर्नाटक बैंक के खाता धारकों को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पूछताछ भी की गई थी। जिसमें आरोपीगण द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों से साइबर ठगी की राशि को अपने अकाउंट में लेना स्वीकार किया गया था तथा बैंक खाता को किराए पर देने एवं किराए पर लेने वाले के ऊपर भी कार्रवाई की गई थी। इसमें कुल 35 लोगों को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जा चुका है।
इस मामले में फरार आरोपी रोहित कुमार बागड़ी निवासी एचआईजी 61 न्यू बोरसी कॉलोनी दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।