दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 अप्रैल। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो घरों का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपियों ने सोने चांदी के जेवरात व रकम की चोरी कर ली। दोनों ही मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305 ए, 331(4) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लेखराम साहू ग्राम मोहलाई रोड मिक्चर फैक्ट्री के बाजू में रहता है और वह मेडिकल एजेंसी का काम करता है। 1 अप्रैल की शाम को वह घर में ताला लगा कर अपनी पत्नी झालेश्वरी साहू को मिलने के लिए अपनी ससुराल चिखली गया हुआ था। रात में वह वहीं रुका हुआ था। दूसरे दिन सवेरे जब वह घर आकर देखा तो सामने का गेट बंद था। ताला खोलकर घर के अंदर गया तो देखा कि अंदर के दरवाजे खुले हुए थे। बेडरूम एवं आलमारी में रखा सामान फैला हुआ था। अज्ञात आरोपी ने आलमारी व लाकर के अंदर रखे बच्चों का एक सोने का लॉकेट, चांदी की एक जोड़ी चूड़ा, कान की सोने की बाली सहित 20000 रुपए की चोरी कर ली।
इसी तरह पुरानी भिलाई अंतर्गत डबरा पारा शिव मंदिर के पीछे रहने वाले प्रार्थी संदेश आढ़े लोहा ट्रेडिंग का व्यवसाय करता है। 22 मार्च को वह परिवार में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सावनेर नागपुर गया हुआ था। घर की देखरेख के लिए उसने चाबी अपने पड़ोस के नवीन कुमार के घर छोड़ दिया था जो घर की देखभाल कर रहे थे और रात में उनके घर में सो रहे थे। नवीन कुमार का डीजे धुमाल का काम होने से 27 मार्च की रात को वह घर में ताला लगाकर राजनांदगांव चला गया था। 28 मार्च की सुबह 9 बजे नवीन की मां सुशीला बाई घर का ताला चेक करने के लिए आई हुई थी। वह गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो देखी कि घर के अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। लॉकर में रखे 25000 रुपए नगद, 2 नग चांदी के ब्रेसलेट, दो नग चांदी की पायल, 3 नग चांदी की बिछिया, छोटे बच्चों की चांदी का कड़ा, धागा में काला मोती के साथ गुथा सोने के 16 मोती, एक मोबाइल की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।