दुर्ग

कोर्ट के सामने खड़ी दुपहिया पार
04-Apr-2025 3:31 PM
कोर्ट के सामने खड़ी दुपहिया पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 अप्रैल। प्राइवेट स्कूल में टीचर शिप कर रही महिला को न्यायालय परिसर में स्कूटी रखना भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने स्कूटी एक्टिवा की चोरी कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि दीपक नगर वार्ड 24 निवासी अविनाश कौर भाटिया प्राइवेट टीचर है। 28 मार्च को जिला न्यायालय में पेशी दिलाने के लिए वह लगभग 12 बजे न्यायालय में पहुंची थी। उसने अपनी स्कूटी एक्टिवा सीजी 07 सी टी 3850 को जिला न्यायालय के पास रोड के किनारे लॉक करके खड़ी कर दी थी और पेशी में चली गई थी। लगभग 1 बजे वापस आई तो देखी कि जिस जगह उसने अपनी स्कूटी खड़ी की थी वहां से वह गायब थी। अपने स्तर पर पतासाजी करने के बाद जब एक्टिवा नहीं मिली तब पीडि़ता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट