दुर्ग

पंचायत सचिवों की बेमुद्दत हड़ताल, कई सरपंचों ने दिया समर्थन
04-Apr-2025 3:30 PM
पंचायत सचिवों की बेमुद्दत हड़ताल,  कई सरपंचों ने दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 अप्रैल। सचिवों की हड़ताल के कारण ग्राम पंचायतों में बैठक एवं प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो पा रहा है इसकी वजह से अनेक प्रकार की दिक्कतें ग्रामीण क्षेत्रो में आ रही है। मामले को लेकर जिले नव निर्वाचित सरपंचों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, इसमें उन्होंने कलेक्टर से कार्यों के संचालन में हो रही बाधाओं के तत्काल निराकरण करने मांग की।

 सौंपे गए ज्ञापन में सरपंचों ने कहा है कि ग्राम पंचायत सचिव हड़ताल से जनहित के कार्यों में ग्राम विकास संबंधी कार्य पर शासन द्वारा जारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिल पा रहा है। इससे ग्राम पंचायत के सभी हितग्राही मूलक योजना आवास योजना रोजगार गारंटी एवं ग्राम पंचायत के समस्त कार्य प्रभावित हो रहे है, जिससे ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है एवं ग्रामीणों का बहुत से कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्रीष्मकालीन में पेयजल की बहुत समस्या है जो कि बिना पंचायत सचिव के राशि आहरण नहीं हो पा रहा है। नाली सफाई का कार्य भी नहीं हो पा रहा है और ना ही रोजगार गारंटी का कार्य संचालन हो पा रहा है। वहीं कई सरपंचो को कार्यभार नही मिल पाया है, सचिवों की हड़ताल के कारण पंचायत की बैठक एवं प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो पा रही है। जिसके कारण वे ग्राम विकास के बारे में प्रस्ताव नहीं ले पा रहे है एवं ग्राम विकास का कार्य नहीं कर पा रहे है। पेयजल का कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्रीष्मकालीन में नाली की सफाई का कार्य भी नहीं ही पा रहा है।

 

ज्ञापन सौंपने वालो में ग्राम पंचायत डुमरडीह सरपंच धर्मेन्द्र बंजारे, प्रेमिन साहू अंजोरा, ललिता ठाकुर चिखली गंगिया रावटे करंजा भिलाई, ग्राम पंचायत करगाडीह, कुथरेल, कुटेला भाठा, खुरसुल, महमरा, बोड़ेगांव, डांडेसरा चंगोरी सहित अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल थे। छत्तीसगढ़ पँचायत सचिव संघ के आह्वान पर 17 मार्च  से एक सूत्रीय मांग जो कि भाजपा के जन घोषणा पत्र व मोदी जी की गारंटी में शामिल शासकीयकरण है।

आंदोलन के 18 वें दिन दुर्ग ब्लाक के पंचायत सचिव अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर है। दुर्ग जनपद पंचायत के सामने पंचायत सचिवों के धरना स्थल पर पहुंचकर ब्लॉक के सरपंचों ने आंदोलन को समर्थन दिया, इनमें ग्राम पंचायत समोदा सरपंच अरुण गौतम, नंदकुमार साहू खाड़ा, युगल साहू मचांदूर, गीतदेवी भरदा , डांडेसरा सहित अनेक ग्राम के सरपंच शामिल है।


अन्य पोस्ट