दुर्ग

हेमचंद यादव विवि की वार्षिक परीक्षा में पर्ची में लिखे मिले उत्तर, 48 नकलची पकड़ाए
04-Apr-2025 2:50 PM
हेमचंद यादव विवि की वार्षिक परीक्षा में पर्ची में लिखे मिले उत्तर, 48 नकलची पकड़ाए

 उडऩदस्ता टीम ने विभिन्न महाविद्यालयों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 अप्रैल। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2024-25 विभिन्न महाविद्यालयों में निरीक्षण के दौरान  48 नकलची पकड़ाए। विश्वविद्यालय उडऩदस्ता समिति द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश छात्र/छात्राएं प्रवेश पत्र में विषय से संबंधित उत्तर लिखे हुए मिले, बोर्ड में पेसिंल से लिखे मिले, रूमाल में संबंधित प्रश्नों के उत्तर लिखे मिले, हथेली में प्रश्न से संबंधित उत्तर लिखे मिले, पुराने प्रश्न पत्र के अंदर संबंधित प्रश्नों के उत्तर लिखे मिले व जेब में पर्ची तथा मोबाईल से भी नकल करते पाया गया। यह बता दें कि  नकल प्रकरणों के रोकथाम एवं परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा दो उडऩदस्ता टीम की गठन किया गया हैं।

 उडऩदस्ता समिति द्वारा परीक्षार्थियों को नकल प्रकरण के संबंध में समझाइश भी दी जा रही है। विश्वविद्यालय उडऩदस्ता समिति द्वारा आगे भी विभिन्न महाविद्यालयों का निरीक्षण जारी रखेगा।   खेल संचालक डॉ. दिनेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय उडऩदस्ता टीम द्वारा लगातार निरीक्षण की जा रही है। अभी तक नकल प्रकरणों में शासकीय आचार्य पंथ गृथमुनी नामसाहेब महाविद्यालय कवर्धा में 5, शासकीय विश्वनाथ तामस्कर यादव महाविद्यालय 5, शासकीय कन्या महाविद्यालय में 3, शासकीय महाविद्यालय साजा में 3, भिलाई महिला महाविद्यालय में 3, शासकीय रश्मिदेवी महाविद्यालय खैरागढ़ में 3, शासकीय जवाहर लाल नेहरू पीजी महाविद्याल बेमेतरा 2 शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में 2, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में 2 सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय 2, शासकीय कन्या महाविद्यालय कवर्धा में 2, सेजम मॉडल कॉलेज सोमनी में 2, शासकीय महाविद्यालय अम्बागढ़ चैकी में 2, शासकीय महाविद्यालय पाण्डातराई में 2 तथा विभिन्न महाविद्यालयों में 1-1 नकल पकड़ा गया। इस प्रकार कुल 48 नकल प्रकरण बनाया गया।  उडऩदस्ता टीम में खेल संचालक डॉ. दिनेश कुमार नामदेव, डॉ. नरेशधर दिवान क्रीड़ाधिकारी, शासकीय महाविद्यालय, जामगांव-आर, अमरिक सिंह पूर्व क्रीड़ाधिकारी, डॉ. ऋतु दुबे क्रीड़ाधिकारी, शासकीय कन्या महाविद्यालय, डॉ. रमेश त्रिपाठी क्रीड़ाधिकारी, शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3, डॉ. अल्का मिश्रा सहायक प्रोफेसर, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय हैं।


अन्य पोस्ट