दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 अप्रैल। खुर्सीपार में मामूली विवाद पर मारपीट करने वाले आधा दर्जन लोगों पर अपराध दर्ज हुआ है। अनिल आटा चक्की के पास गौतम नगर जोन 1 खुर्सीपार में दो अलग-अलग मामले में 6 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(1), 296, 3(5), 351(1) के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एहसान खान (45 वर्ष) अनिल आटा चक्की के पास गौतम नगर जोन 1 खुर्सीपार निवासी हैं। वह पेशे से हाईड्रा क्रेन चालक है। बीती सुबह करीबन 10.30 बजे नाटे, गुलाब, गुज्जर एवं बंडोले उसके घर के पास आए और पुरानी बात को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे। मना करने पर बंडोले ने अचानक उसे पीछे से पकडा और नाटे, गुलाब, गुज्जर अपने अपने हाथ में रखे क्रिकेट के स्टप से मारने लगे। एहसान के होंठ, नाक, सिर में चोट आई है। बीच बचाव करने आए शहनवाज खान, शमीमा, तबस्सुम से भी मारपीट हुई है।
वहीं मोहम्मद मुराद (26 वर्ष) निवासी अनिल आटा चक्की के पास गौतम नगर जोन 1 खुर्सीपार ने पुलिस को बताया कि वह राजेश कुमार गौतम की स्कुटी पर मार्केट से अपने घर जा रहा था तभी शाम 7:30 बजे रहीश किराना दुकान पास गौतम नगर में तसव्वर एवं शकील सडक़ पर खडे थे, जिन्हें मुराद का पैर धोखे से लगा तो दोनों गाली गलौज करते उसे मारने लगे। राजेश कुमार गौतम ने बीच बचाव करना चाहा तो उसे भी मारा। कुछ देर बाद तसव्वर और शकील मुराद के घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे जब शबनम के द्वारा गाली गलौज करने से मना किया तो तसव्वर ने उसके साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट की।