दुर्ग

मनरेगा के तहत कार्य शुरू कर रोजगार उपलब्ध कराने मांग
01-Apr-2025 3:28 PM
मनरेगा के तहत कार्य शुरू कर रोजगार उपलब्ध कराने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 1 अप्रैल।  ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को काम की तलाश है, जिसे देखते हुए मनरेगा के तहत कार्य शुरू कर रोजगार उपलब्ध कराने मांग उठ रही है। वर्तमान में जिले मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों मात्र साढ़े नौ हजार मजदूरों को रोजगार मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार जिले के 300 में से मात्र 204 ग्राम पंचायतों छिटपुट काम चल रहे हैं। इसमें 9667 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो पा रहा है। धमधा जनपद पंचायत क्षेत्र के 119 में से 76 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य चल रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 4611 मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। बावजूद इसके यह ब्लाक में जाब कार्ड धारी मनरेगा मजदूरों की संख्या के लिहाज से काफी कम है। इसी प्रकार दुर्ग जनपद के 73 में से 47 ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों में मात्र 1610 मजदूरों को रोजगार मिल पा रहा है। वहीं पाटन जनपद क्षेत्र के 108 में से 81 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य चल रहे हैं। इनमें 3446 मजदूरों को ही रोजगार उपलब्ध हो पा रहा है।

धमधा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू का कहना है कि क्षेत्र में मनरेगा के कार्य नहीं चल रहे हैं। इससे ग्रामीण मजदूर खाली है। दुर्ग जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी का कहना है खरीफ खेती का कार्य पूरा होने के बाद से मजदूर खाली अब रबी का कार्य भी पूरा हो गया है। ऐसे में ग्रामीण मजदूरों के लिए मनरेगा एकमात्र सहारा है। उन्होंने कहा कि जल्द मनरेगा के तहत नए काम स्वीकृत कराकर प्रारंभ किया जाए ताकि ग्रामीण मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके।


अन्य पोस्ट