दुर्ग

20 साल बाद शीतला सब्जी मार्केट को उजाड़ा जा रहा है
31-Mar-2025 2:43 PM
20 साल बाद शीतला सब्जी मार्केट को उजाड़ा जा रहा है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 31 मार्च। आखिरकार 20 साल बाद शीतला सब्जी मार्केट को उजाड़ा जा रहा है। बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या को देखते हुए इस मार्केट का रिनोवेशन मंडी बोर्ड के जरिए किया जा रहा है। करीब पौने दो करोड़ की लागत से 21 सेंड्रीशाप एवं बाजार शेड का निर्माण कराए जाने वर्क आर्डर जारी किया गया है। फिलहाल सब्जी पसरा वाले अपना टीन शेड उखाड़ रहे हैं। यह बता दें कि वर्ष 2005 में यह मार्केट अस्तित्व में आया था।

 जानकारी के मुताबिक इस मार्केट में 180 सब्जी पसरा बनाया गया था, जिसे सब्जी बेचने वालों को आवंटित किया गया था। इन्हीं सब्जी पसरा वालों ने रिनोवेशन को लेकर शुरुआत में विरोध जताया था। बहरहाल मामला शांत है।

इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार के बाद शीतला सब्जी मार्केट ग्राहकों के लिए बेहतर जगह है। यहां भी भीड़ लगातार बनी रहती है। बारिश के समय मार्केट के भीतर पानी भर जाता है। सब्जी विक्रेता गौरव पथ किनारे बाजार सजाते हैं।

इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन, (मंडी) बोर्ड द्वारा सिविल लाइन मां शीतला सब्जी मार्केट में 21 सेंड्रीशाप एवं बाजार सेट निर्माण कार्य किए जाने 19 मार्च 2025 को कार्यादेश जारी किया है। 12 माह की समय अवधि यानी 4 अप्रैल 2026 तक इसे पूरा किया जाना है। ऋषभ कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव को इसका ठेका दिया गया है। इस आशय का कार्यादेश कार्यपालन अभियंता मंडी बोर्ड द्वारा 24 मार्च को जारी किया गया है।

निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि शीतला सब्जी मार्केट का रिनोवेशन किए जाने मंडी बोर्ड से पत्र आया है। नए सिरे से रिनोवेशन करने पर जल भराव की समस्या दूर होगी। चबूतरे के ऊपर शेड बनाए जाएंगे। इसके अलावा 21 दुकान भी बनाए जाने का प्रस्ताव है। पार्किंग की व्यवस्था भी बेहतर होगी।


अन्य पोस्ट