दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मार्च। अवैध रूप से गांजा रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से 3.19 5 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 32000 रुपए आंकी गई है को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पुलिस को सूचना मिलने पर पकड़े गए आरोपियों की तलाशी ली गई। विकास उर्फ लाशा यादव के कब्जे से एक पैकेट में भूरे रंग के सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ तथा आकाश यादव से एक नीला रंग की प्लास्टिक की झिल्ली के में मादक पदार्थ गांजा मिला। महेश नागवंशी से 3 नग प्लास्टिक के पैकेट के अंदर छोटी छोटी प्लास्टिक के पैकेट एवं नगदी रकम 1000 रूपये मिला।
गांजा बरामद होने से आरोपी महेश नागवंशी, विकास उर्फ लाशा यादव एवं आकाश यादव को धारा 67 एनडीपीएस का नोटिस देकर गांजा रखने तथा बेचने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु दिया गया। जिन्होंने कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी विकास उर्फ लाशा यादव के कब्जे से बरामद एक पैकेट में गांजा मिला। आरोपी ने अपने रिश्ते का चाचा कृष्णा उर्फ कान्हा नागवंशी निवासी ग्रीन चौक दुर्ग द्वारा गांजा उपलब्ध कराना बताया है। आरोपी महेश नागवंशी, नितेश साहू, दुर्गेश यादव तीनों निवासी दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है।