दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मार्च। नेवई थाना अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति ने बिल भुगतान करने के नाम पर एक युवक के मोबाइल फोन लेकर फोन पे का दुरूपयोग कर 50 हजार रुपए निकालकर कर धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
नेवई पुलिस ने बताया कि मैत्रीकुंज रिसाली निवासी सुशील कुमार गुप्ता (75 वर्ष ) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 मार्च को उसका पुत्र अमित कुमार गुप्ता (44 वर्ष) अपने स्कूटी में किसी काम से निकला था। रात्रि करीब 11 बजे आजाद मार्केट कृष्णा टाकिज रोड़ के पास स्कूटी को मोड़ते समय फिसल जाने से उनका लडक़ा गिर गया । गिरने से घुटने एवं कंधे में चोट लगा। तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और इलाज के लिए अपने मोटर साइकिल में बैठाकर सेक्टर 09 अस्पताल ले गया । प्रार्थी का लडक़ा इलाज के लिए पैसा जमा करने के लिए अज्ञात व्यक्ति को अपना डेबिट कार्ड दिया, जिससे पैसा जमा नहीं हुआ। तब वह अज्ञात व्यक्ति आया और बोला कि पेमेंट नहीं हो रहा है। फोन पे चलाते हो क्या, तब प्रार्थी का लडक़ा अपना मोबाइल अज्ञात व्यक्ति को पिन बताकर दिया । अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के लडक़े के फोन पे के माध्यम से अलग -अलग किस्तों में रकम ट्रांसफर कर करीब 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया और ना ही अस्पताल का बिल पेमेंट किया । अज्ञात व्यक्ति ने फोन पे का दुरूपयोग कर रकम निकालकर कर धोखाधड़ी की है।