दुर्ग

कुरियर ब्वाय बनकर दिन-दहाड़े महिला से रुपए छीनकर भागा
31-Mar-2025 1:54 PM
 कुरियर ब्वाय बनकर दिन-दहाड़े महिला से रुपए छीनकर भागा

जाने से मारने की धमकी भी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 31 मार्च। पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत दिन-दहाड़े कुरियर ब्वाय बनकर बदमाश दुपहिया वाहन में पहुंचा और महिला को कुरियर पार्सल का झांसा देकर पहले गले में पहने सोने की चेन खींचने का प्रयास किया। उसके बाद महिला का गला दबाकर जान से मारने की धमकी देकर 1 हजार रुपए नगद छीनकर भाग गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा  309 (4) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि न्यू बोरसी कालोनी, एमआईजी 557 हाउसिंग बोर्ड निवासी सीमा सोनी पति रवि कुमार सोनी ( 45वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 मार्च की दोपहर 2.45 बजे लगभग एक व्यक्ति जो अपने आप को कुरियर वाला बताया जुपिटर गाड़ी गोल्डन कलर से आया था। आपका पार्सल आया है 1000 रुपए का है बोला, पूछने पर अपना नाम अजय, गुजरात का रहने वाला बताया और यहां कुरियर का काम करता है। प्रार्थिया घर के अंदर से 1000 रुपए 500-500 के दो नोट लेकर आयी और पार्सल कहां है पूछने पर पार्सल गाड़ी की डिक्की में है कहा। कागज निकालकर इसमें साइन कर दो कहा। प्रार्थिया जैसे ही साइन करने कागज देखी वह व्यक्ति प्रार्थिया के सोने का चेन को खीचने लगा। प्रार्थिया बचाव की तो उसका गला पकड़ लिया और छोड़ नहीं तो जान से मार दूंगा धमकी देने लगा। प्रार्थिया चिल्लीयी तो उसके हाथ से 1000 रुपए को छीन कर अपना गाड़ी लेकर भाग गया। गला पकडऩे से गले में चोट खरोच आया है।


अन्य पोस्ट