दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 मार्च। हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों की मांगों के समर्थन में दुर्ग पंचायत के जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी सहित अनेक सदस्य भी उतर गए हंै। जिला पंचायत के सामने ग्राम पंचायत सचिवों के धरना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने उनके शासकीय करणा की मांग पर अपना समर्थन व्यक्त किया। वहीं मोदी की गारंटी पूरा नहीं होने को पंचायत सचिवों के साथ वादा खिलाफी बताया।
उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीय करण मोदी की गारंटी में शामिल था। जिसके अनुरूप इसके लिए 8 माह पहले वर्ष 2024 में कमेटी भी बनी मगर इसे रद्द कर राज्य सरकार अब पुन: कमेटी बनाने की बात कहकर गुमराह कर रही। उन्होंने कहा कि मोदी गारंटी सौ दिन में पूरा हो जाना था मगर साल भर बाद भी इसे पूरा नहीं कर पंचायत सचिवों के साथ वादा खिलाफी की जा रही है। श्री हिरवानी ने कहा कि 80-90 प्रतिशत सरपंच नए हैं। ग्राम पंचायत सचिवों के अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में चले जाने से ग्राम पंचायतों में बहुत समस्या आ रही है। खासकर गर्मी हो रही पेयजल संकट के निराकरण में दिक्कत हो रही है। सरकार पंचायत सचिवों की मांग जल्द पूरा करे ताकि पंचायतों में कामकाज सामान्य रूप से चल सके।हड़ताली पंचायत सचिवों को जनपद सदस्य झमित गायकवाड़, ढालेश साहू, राजेन्द्र ठाकुर, किशोरी लाल देशमुख, रूपेश देशमुख, भुनेश्वरी एवं मुकेश साहू ने भी संबंधित करते हुए उनकी मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिया। इस दौरान पंचायत सचिव संघ के शेषनरायण चंद्रवंशी, निमेश भोयर, भावना यादव, नीरा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव मौजूद थे।