दुर्ग

अस्पताल के सामने से एक्टिवा पार, अपराध दर्ज
28-Mar-2025 3:38 PM
अस्पताल के सामने से एक्टिवा पार,  अपराध दर्ज

दुर्ग, 28 मार्च। अस्पताल के सामने खड़ी एक्टिवा की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी डॉक्टर भूपेंद्र कुमार साहू रिसाली सेक्टर भिलाई निवासी है और वह महिमा अस्पताल उतई में ड्यूटी डॉक्टर है। 25 मार्च को वह अपने पिता हरिश्चंद्र साहू के नाम से पंजीकृत मोटरसाइकिल एक्टिवा सीजी 07 ए एच 2168 को लेकर महिमा अस्पताल उतई गया हुआ था। उसने अपनी एक्टिवा को महिमा अस्पताल के सामने खुली जगह में खड़ा कर अस्पताल के भीतर चला गया था। रात लगभग 9 बजे अस्पताल से बाहर आकर देखा तो खड़ी किए जगह पर गाड़ी नहीं थी। चोरी के वाहन की कीमत लगभग 15,000 रुपए आंकी की गई है।


अन्य पोस्ट