दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 मार्च। आगामी 30 मार्च को बिलासपुर के मौहाभाटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ को 20000 करोड़ से भी अधिक विकास कार्यों की सौगात प्रदान करेंगे। एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
आयोजित होने वाली विशाल आमसभा में दुर्ग जिले से भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे जिसे लेकर भाजपा की तैयारी बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के ललित चंद्राकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, निवृत्तमान, जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, महापौर अल्का बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सभापति श्याम शर्मा, जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष कीर्ति नायक, जनपद पंचायत धमधा लीमन साहू, कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, कांतिलाल बोथरा उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में आम सभा में सम्मिलित होने को लेकर विभिन्न प्रकार की दायित्व का निर्धारण किया गया। साथ ही आगामी दिन वाले संगठन के कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।