दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 मार्च। नगर निगम में 28 मार्च को आयोजित बजट बैठक में आय व्यय पत्रक 2025–26 को पारित कराकर शहर विकास की रफ्तार बढ़ाने भाजपा के सभी पार्षदों की संयुक्त बैठक जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की उपस्थिति में हुई। अध्यक्षता महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने की।
बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सभी पार्षदों को शहर विकास के लिए चर्चा में भाग लेते हुए एकमत होकर बजट पारित कराने में महापौर परिषद का सहयोग करने के निर्देश दिया। बैठक में सभापति श्याम शर्मा, वित्त व लेखा प्रभारी नरेंद्र बंजारे सहित सभी एमआईसी सदस्य व पार्षद गण मौजूद थे। बैठक का संचालन भाजपा प्रवक्ता व पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने किया।
इस अवसर पर बैठक में सभी पार्षदों को बजट से संबंधित विषयवार जानकारी देते हुए व पहली बार चुनकर पार्षदों को सदन की गतिविधियों व नियम कानून,कार्य करने की पद्धति तथा व्यवहारिक जानकारी दी गई। इस अवसर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सभी पार्षदों को पार्टी लाईन में रहकर अपने अपने क्षेत्र की जनता की बात रखने व शहर विकास में मिलजुल कार्य करने की नसीहत दी।
इस अवसर पर महापौर अल्का बाघमार ने सभी भाजपा पार्षदों को जानकारी देते कहा कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों को बजट पत्रक में प्राथमिकता दी गई है। उनका प्रयास होगा कि सभी के वार्डों में आवश्यकता अनुसार विकास कार्य हो और दुर्ग सिटी प्रदेश के विकसित शहर बनाने की दिशा में आगे बढ़े। बैठक में सभापति श्याम शर्मा ने भी सदन के संबंध में जानकारी दी। वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने सभी पार्षदों को बजट की बारीकियों से अवगत कराया।