दुर्ग

समाज में हर व्यक्ति को संगठित होना चाहिए- ताम्रध्वज
26-Mar-2025 8:21 PM
समाज में हर व्यक्ति को संगठित होना चाहिए- ताम्रध्वज

नवनिर्मित भवन का लोकार्पण में शामिल हुए पूर्व गृहमंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 26 मार्च। ग्राम डुंडेरा में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि साहू समाज के नागरिकों ने पहले मेरे समक्ष मांग रखी थी कि समाज के लिए एक बड़ा भवन होना चाहिए, उनकी इस मांग का सम्मान करते हुए विधायक मद से भवन निर्माण कराने की राशि स्वीकृति की और परिणाम स्वरूप आज यह भवन समाज के लोगों की सेवा व उपयोग के लिए समर्पित किया जा रहा।

 इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को समाज हित में कार्य करना चाहिए। समाज में हर व्यक्ति को संगठित होना चाहिए, जिससे समाज की एकजुटता बढ़ेगी और समाज को एक नई ऊर्जा मिलेगी।  साहू समाज एक संगठित व मजबूत समाज है तथा सामाजिक कार्यो में समाज की भूमिका सदैव प्रशंसनीय व अनुकरणीय रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा जी की पूजा अर्चना आरती की गई साथ ही नवीन साहू भवन का लोकार्पण किया गया। इसके बाद सामज द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया  एवं माँ कर्मा जयंती के  पूर्व संध्या पर  समाज के महिलाओं द्वारा कलश यात्रा को झंडा  दिखाकर ग्राम भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के  अध्यक्षता अध्यक्ष परिक्षेत्र पुरई खिलावान साहू,पूर्व मंत्री रमशीला साहू, लक्ष्मी साहू,महापौर रिसाली शशि सिन्हा, पूर्व मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू, पूर्व एल्डरमैन तरुण बंजारे, खेम लाल साहू, रोहित धनकर,ममता यादव, तुलाराम साहू, अशोक साहू सहित ग्रामीण साहू समाज की पदाधिकारी, महिलाये बड़ी संख्या उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट