दुर्ग

कुम्हारी रेल्वे स्टेशन में सुविधाओं पर सलाहकार समिति की बैठक
26-Mar-2025 3:53 PM
कुम्हारी रेल्वे स्टेशन में सुविधाओं पर सलाहकार समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 26 मार्च। कुम्हारी रेल्वे स्टेशन में तमाम मूलभूत सुविधाओं को लेकर स्टेशन मास्टर के साथ सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई।

बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों ने कहा कि जब सभी रेल्वे स्टेशनों के विकास हो रहा है तो वर्षों से कुम्हारी का रेल्वे स्टेशन उपेक्षित क्यों है? स्थानीय स्टेशन मास्टर गोपाल चंद दास के कार्यालय में सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश दुबे, अश्वनी साहू एवं भूपेंद्र जैन द्वारा यहां की समस्याओं पर चिन्ता जाहिर करते हुए चर्चा की गई कि देशभर में अमृत मिशन के तहत विकास कार्य हो रहे हैं ऐसे में कुम्हारी का रेल्वे स्टेशन अभी भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है।

सलाहकार समिति ने बैठक में कुछ सुविधाओं की मांग की है जिनमे प्रमुख रूप से प्लेटफार्म नम्बर 1 और 2 को ऊंचा एवं लंबा करने, नगर से प्लेटफार्म में प्रवेश पर कोई प्लेटफार्म नहीं है सिर्फ पटरियां ही हैं ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता अत: पटरी से पहले प्लेटफार्म का निर्माण किया जाना आवश्यक है एवं उनमें नम्बरिंग भी किया जाना चाहिए ताकि लोगों को समझने में सुविधा हो और दुर्घटना की आशंका ना हो, विकलांगों को रेल्वे प्लेटफार्म में जाने के लिए लिफ्ट अथवा एक्सेलरेटर की सुविधा भी नही है जो कि अत्यधिक आवश्यक है जिस पर यथाशीघ्र कार्य हो। इसके अलावा स्टेशन मास्टर ऑफिस, बुकिंग ऑफिस एवं विश्रामगृह इत्यादि सभी कार्यालय कुम्हारी नगर की ओर हो, सभी रेल लाइनों से पहले  प्रवेश पूर्व खाली पड़े जमीन पर शिफ्ट कर रेल्वे लाइन के ऊपर प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रियों के लिए ओवरब्रिज पुल को और आगे पीछे तक बढ़ाया जाए ताकि रेल्वे स्टेशन के इस ओर से उस तरफ ऊपर से ही सुरक्षित पार किया जा सके, रेल्वे स्टेशन के दूसरी ओर कुगदा में स्थित शासकीय शराब दुकान को अन्यत्र ले जाया जाए क्योंकि दिनभर यहां तक कि शाम रात तक रेल्वे स्टेशन से पैदल रेल लाइन पार नशेडिय़ों का आना जाना लगा रहता है जो कि कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, वहीं कुम्हारी के बजरंग चौक कांजी हाउस के रेल्वे फाटक होते कैवल्यधाम तीर्थ, परसदा, पहंदा एवं मोतीपुर अतिशीघ्र अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाए एवं कुम्हारी रेल्वे स्टेशन से नेशनल हाईवे तक मार्ग में डिवाइडर का निर्माण कर दोनों ओर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाए ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके। उक्त तमाम मांगो को लेकर सलाहकार समिति स्थानीय रेल्वे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट