दुर्ग

जेवर चमकाने का झांसा, सोने के जेवर पार
26-Mar-2025 2:35 PM
जेवर चमकाने का झांसा,  सोने के जेवर पार

दुर्ग, 26 मार्च। तांबा-पीतल के बर्तन चमकाने के बाद महिला को झांसे में लेते हुए दो अज्ञात आरोपियों ने सोने के जेवरात पार कर दिए। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। चोरी गए जेवरात की कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है।  पुलिस के मुताबिक 25 मार्च की सुबह प्रार्थिया रीना खंडेलवाल गंज पारा वार्ड 36 रामदेव मंदिर के पास घर में अकेली थी, परिवार को लोग बाहर गए हुए थे। वहीं काम वाली बाई घर के काम कर रही थी। सुबह लगभग 10 बजे दो अज्ञात लडक़े उनके यहां तांबा पीतल आदि के बर्तनों को चमकाने की बात बोलकर सामान की मांग की। इस पर रीना खंडेलवाल ने चांदी का बना भगवान का छत्र उन्हें चमकाने के लिए दी। उन लोगों ने उस चांदी के छत्र को चमका कर दे दिया।

इसके बाद रीना खंडेलवाल के हाथ में सोने का कंगन देखकर आरोपियों ने कहा कि सोने के जेवर को भी चमका कर नया जैसा कर देते हैं। जब रीना खंडेलवाल ने एक हाथ का कंगन साफ करने के लिए दिया, तब दोनों आरोपियों ने दोनों हाथ के कंगन साफ करने के लिए मांगे। रीना खंडेलवाल ने जब दोनों कंगन साफ करने के लिए दे दिए तो उन्होंने कहा कि गले में जो पहना हार है उसे भी दे दो उसको भी चमका देंगे।

इन सामानों को लेने के बाद दोनों ने रीना खंडेलवाल के सामने ही एक डिब्बे में केमिकल डालने के बाद जेवर को उसे केमिकल में डाला। इसके बाद आरोपियों ने रीना खंडेलवाल से कहा कि डब्बे को थोड़ी देर तक गैस पर गर्म करो, लगभग 10 मिनट बाद इसे उतार लेना। जेवरात चमकदार हो जाएंगे। रीना वह डिब्बा लेकर घर के अंदर गैस पर गर्म करने के लिए चली गई।

थोड़ी देर बाद जब वह डब्बा लेकर वापस आई तो देखा दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए थे। शक आने पर रीना खंडेलवाल ने उसने डिब्बे को खोलकर देखा तो वह डिब्बा खाली था। आरोपियों ने महिला को झांसा देकर लगभग 7 तोला सोने के जेवरात जिसमें हार में हीरा भी लगा हुआ था, लेकर फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही गया नगर स्थित बालाजी ज्वेलर्स में दो युवक पहुंचे थे। इस दौरान दुकान के मालिक अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अस्पताल गए हुए थे। दुकान में सेल्स गर्ल कार्य कर रही थी। इसी दौरान दो आरोपी दुकान में पहुंचे। एक आरोपी बाहर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा रहा, वहीं दूसरा दुकान के भीतर प्रवेश किया। आरोपी ने सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा और सेल्स गर्ल को अपनी बातों में लेकर 10 उंगलियों में अंगूठी पहन लिया था। आरोपी ने 80 ग्राम वजन की 10 अंगूठी को पहन कर अपने साथी के साथ फरार हो गया था।


अन्य पोस्ट