दुर्ग

उत्साह से दी साक्षरता परीक्षा
25-Mar-2025 3:46 PM
उत्साह से दी साक्षरता परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 25 मार्च। उमरपोटी में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम  ‘उल्लास’ के अंतर्गत रविवार को नवसाक्षरों की महापरीक्षा ली गई । इसके लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उमरपोटी एवं प्राथमिक शाला उमरपोटी दो परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक परीक्षा ली गई ।

परीक्षा केंद्र को सेल्फी प्वाइंट, गुब्बारों और फूलों से सुसज्जित किया गया था।  आकर्षक परिवेश एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर पुष्प वृष्टि व आरती कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । ग्राम उमरपोटी के जनप्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ नवसाक्षरों का तिलक लगाकर स्वागत किया। नवसाक्षरों में  परीक्षा के प्रति उत्साह व खुशी देखते ही बनती थी। अधिक से अधिक नवसाक्षरों ने परीक्षा दिलाई।

उपस्थित गणमान्य जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य  श्रद्धा साहू , जनपद सदस्य  झमित गायकवाड़ ,ग्राम उमरपोटी के सरपंच  विजेंद्र साहू, उपसरपंच  सत्य प्रकाश कौशिक ग्राम मचांदुर के सरपंच  युगल किशोर , पंच  टिकेंद्र ठाकुर , गणमान्य नागरिक श्री सुखचंद देशलहरे  आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 संकुल  प्राचार्य कीर्ति प्रधान के उत्साही व  सुचारूपूर्ण  मार्गदर्शन में संकुल समन्वयक  विजय शंकर डहरिया ,केंद्राध्यक्ष  कल्पना देवांगन प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, श्री सावंत राम साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला उमरपोटी द्वारा परीक्षा का आयोजन व्यवस्थित रूप से किया गया। नव साक्षरों को परीक्षा के लिए प्रेरित करने और केंद्र तक लाने में छात्रों की विशिष्ट भूमिका रही परीक्षा के आयोजन में व्याख्याता एवं शिक्षक पुष्पांजलि भारद्वाज, डॉ .दीक्षा चौबे ,अल्का मेश्राम, श्रीमती संध्या चंद्राकर,शोभा खिलाड़ी , बेबी चंद सिन्हा, ललिता टंडन, मीना कामड़े, राहुल , टुमन देवांगन, हेम प्रकाश दीपज्योति, आशीष शुक्ला, बेनुका देवांगन ,चैन सिंह साहू , भावना कश्यप,चौधरी मैडम इत्यादि सभी की विशिष्ट एवं सक्रिय सहभागिता रही ।  ‘सभी के लिए शिक्षा ’ उद्देश्य की पूर्ति के लिए नागरिक, छात्र, शिक्षक सभी का समवेत  प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा ।


अन्य पोस्ट