दुर्ग

अगासदिया परिवार की सांस्कृतिक-यात्रा उत्तरांचल में होगी चर्चा-संगोष्ठी
25-Mar-2025 3:11 PM
अगासदिया परिवार की सांस्कृतिक-यात्रा उत्तरांचल में होगी चर्चा-संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 25 मार्च । अगासदिया परिवार उत्तरांचल की सांस्कृतिक यात्रा पर 24 से 30 मार्च तक रहेगा। अध्यक्ष डॉ. परदेशीराम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार बद्रीप्रसाद पारकर, नीतीश कुमार एवं अभिषेक वर्मा इस सांस्कृतिक यात्रा के साथ हैं। अल्मोड़ा में प्रोफेसर देवसिंह पोखरिया, अध्यक्ष 'कुमाऊ' विश्वविद्यालय के महादेवी पीठ के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में सांस्कृतिक-सत्र होगा।

इस यात्रा में नैनीताल, रानीखेत, सुमित्रा नंदन पंत के गांव कौसानी सहित चायखान स्थित कल्याण आश्रम में स्वामी विश्वेश्वरानंद से मुलाकात होगी। उल्लेखनीय है कि स्वामी विश्वेश्वरानंद छत्तीसगढ़ के युवक है जिन्होंने विज्ञान विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्नातकोत्तर डिग्री लेने के बाद उन्होंने अमरकंटक के कल्याण महराज से सन्यास की दीक्षा ली। वे दुर्ग के पं. सुरेशचंद्र शर्मा के पुत्रवत हैं। उनका एक   बड़ा ध्यान केन्द्र दुबई में भी है। वे अक्सर छत्तीसगढ़ आते हैं। अगासदिया के सदस्य पूर्व में भी उनके - उत्तरांचल स्थित मंदिर, विंद्याचल और पुस्तकालय की समृद्धि से जुड़े हुए हैं। वे एक चर्चित पत्रिका भी निकालते हैं।

 

पूर्व एडिशनल डाइरेक्टर जनरल विजय शंकर चौबे की पुत्री श्वेता तथा उनके दामाद मणिकान्त मिश्र उत्तरांचल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं। उनसे भी भेंट होगी। मणिकान्त मिश्र जी उधमसिंह  नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं। इससे पूर्ण की गई यात्रा पर डॉ. परदेशीराम वर्मा की यात्रा कथा- की किताब चंदन पेड़ पहाड़ पर प्रकाशित है। नई किताब की तैयारी के लिए यह यात्रा संयोजित है।


अन्य पोस्ट