दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 मार्च। भिलाई कैन डु पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत के द्वारा हिन्दू नव वर्ष की पावन मंगल बेला में एक शाम श्री राम खाटूश्याम के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन 31 मार्च सोमवार शाम 7 बजे सेक्टर 7 बीएसपी स्कूल ग्राउंड, भिलाई में भव्य आयोजन कराया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि दिनेश लाल यादव (निरहुआ) लोकप्रिय भोजपुरी सुपर स्टार, फिल्म,गायक, अभिनेता,पूर्व लोकसभा सांसद भिलाई आ रहे है। साथ ही हेमंत बृज वासी सुप्रसिद्ध सिंगर, प्रमोद त्रिपाठी,बजरंग बावरा,आरु साहू छत्तीसगढ़ी भजन सुप्रसिद्ध गायिका अपनी कलाकारी से पूरे शहर वासियो को भक्ति मय शाम में सराभोर करने आ रहे है।
अतुल पर्वत ने बताया की हमारे हिन्दु नव वर्ष में चेत्र नवरात्र प्रारम्भ होता है । और पुरा शहर भक्ति मय हो जाता है । इसी भक्ति मय दिन को और यादगार बनाने के लिए भिलाई कैन डु पर्वत फाउंडेशन द्वारा लगातार कराया जाता है।
यह कार्यक्रम का 4 वर्ष है। वहीं पर जीवन दान सेवा संस्था की पूरी टीम को अतुल पर्वत ने साधुवाद दिया और संगठन के कार्य का सरहाते हुए नित जन कर करने को लेकर बधाई प्रेषित किया।