दुर्ग

दुर्ग, 24 मार्च। सेक्टर-4 में आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमकाने के मामले में एक व्यक्ति को भ_ी पुलिस ने पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 2 नग लोहा का तलवार एवं 1 नग पिस्टलनुमा गन को जब्त किया है। पुलिस मामले में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 22 मार्च को थाना भिलाई भट्टी में मुखबीर से सूचना मिली कि सडक़ 7 पार्क के सामने सेक्टर 4 में आम सार्वजनिक स्थान पर लक्खा सिंह (53 वर्ष ) नामक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टलनुमा गन रखकर आने-जाने वाले लोगों को दिखाकर भयभीत कर रहा है और साथ ही अपने वाहन कार डस्टर की डिक्की में रखें लोहे की धारदार हथियार तलवार को लहराकर आम जनों में भय दिखा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी लक्खा सिंह को पकडक़र उसके हाथ में रखे हथियार लोहे की तलवार और कार डस्टर दिक्की को खुलवा कर देखा तो डिक्की में एक अन्य तलवार तथा पिस्टलनुमा लोहे का गन रखा हुआ था।