दुर्ग

चंदखुरी के खेत में मिला मानव कंकाल
06-Jan-2022 12:33 PM
चंदखुरी के खेत में मिला मानव कंकाल

डीएनए रिपोर्ट करेगी खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 जनवरी।
दुर्ग जिले के चंदखुरी में कल देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत के अंदर कुछ लोगों को मानव अंग दबा हुआ मिला। इसके बाद तत्काल ग्रामवासियों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जब खुदाई कराई तो पुलिस भी दंग रह गई। करीब डेढ़ महीने पुराना कंकाल खेत से निकला जिसको डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। दरअसल इस नर कंकाल को पुलिस लापता इंजीनियर शिवांग चंद्राकर से जोडक़र देख रही है क्योंकि पिछले 8 दिसंबर को दुर्ग जिले के चंदखुरी गांव से सिविल इंजीनियर लापता हो गया था। जिसका सुराग पुलिस को नहीं मिला।

पुलिस ने शिवांग चंद्राकर का पता बताने वाले या उसे ढूंढने में पुलिस की मदद करने वाले को 10 हजार के इनाम की घोषणा भी की थी, जिसमें लिखा था कि गुम हुए इंसान का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। जिला पुलिस की ओर से सीएसपी सहित थाना प्रभारी का नंबर भी सार्वजनिक किया गया था, ताकि ढूंढने वाला इंसान इन नंबरों पर फोन करके पुलिस को सूचित कर सके।

ज्ञात हो कि पूरी घटना 8 दिसंबर की देर रात की है। जब फार्म हाउस से लौटने के दौरान युवा इंजीनियर शिवांग चंद्राकर गायब हो गया था। दुर्ग के ग्राम चंदखुरी के निकट शिवांग की बाईक लावारिस हालात में नदी रोड पर मिली थी। युवक 7 दिसम्बर की शाम फार्म हाउस से घर जाने के लिए निकला था, जो अब तक वापस नहीं लौटा था।

पुलिस का कहना है कि जो नर कंकाल मिला है, वह एक युवक का ही है और पिछले इन डेढ़ महीनों के अंदर किसी भी अन्य युवक की गुमशुदगी की कोई भी रिपोर्ट संबंधित थाने में नहीं लिखाई गई है, जिससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि ये कंकाल इंजीनियर शिवांश चंद्राकर का हो सकता है। बहरहाल अब कंकाल की डीएनए रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।


अन्य पोस्ट