धमतरी

पिता ने 2 साल के बेटे को तालाब में डुबाकर मार डाला
23-Jul-2021 5:07 PM
पिता ने 2 साल के बेटे को तालाब  में डुबाकर मार डाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जुलाई।
पिता ने अपने ही 2 साल के मासूम को पूजा पाठ करते हुए तालाब में डुबो दिया और बिना कपड़ों के श्राद्ध भी कर दिया। पुलिस जब आरोपी पिता को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह निर्वस्त्र अवस्था में तालाब के किनारे लेटा हुआ था।

पुलिस के अनुसार शहर के सोरिद वार्ड में शिवराम साहू (40 वर्ष) अपने परिवार के साथ रहता है। जिसका एक दो साल का बच्चा देवांशु था। गुरुवार की शाम बच्चा अपने घर से गायब था। वहीं उसका पिता भी लापता बताया जा रहा था। इधर जब घर के अन्य सदस्य उनकी तलाश में निकले तो पिता वार्ड के नाचना तालाब के पास लेटा हुआ मिला, जिससे बच्चे के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने बच्चे को तालाब में डूबा दिया है। 

इस घटना की खबर जब वार्ड में फैली तो सनसनी फैल गई। वहीं उसके पिता को लेकर यह चर्चा भी हो रही कि वह कुछ दिनों से अजीब हरकतें कर रहा था, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। 

बहरहाल मामले में कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि दो वर्षीय बालक का शव तालाब में मिला है, जिसकी हत्या उसके पिता द्वारा की गई है, जिसे विक्षिप्त भी बताया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
 


अन्य पोस्ट